राजनांदगांव

मोबाईल लूट, आरोपी गिरफ्तार
12-Mar-2025 2:38 PM
मोबाईल लूट,  आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 12 मार्च। रास्ते में मोबाइल को झपटकर बाइक से फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी  मोबाइल को झपटकर बाइक से फरार हो गया था। आरोपी से पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 3 मार्च को फरहद चौक में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल को झपटकर मोटर साइकिल से भाग गया। रिपोर्ट पर लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 304(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

थाना प्रभारी लालबाग प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर दौरान विवेचना के जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि पेंड्री निवासी धनसू उर्फ घनश्याम खरे द्वारा मोबाइल को रखे होने की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी धनशू उर्फ  घनश्याम खरे 19 वर्ष निवासी पेंड्री को गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट