राजनांदगांव

एटीएम व बाहर गंदगी पर जुर्माना, सडक़ पर मटेरियल रखने वालों पर कार्रवाई
12-Mar-2025 2:34 PM
एटीएम व बाहर गंदगी पर जुर्माना, सडक़  पर मटेरियल रखने वालों पर कार्रवाई

आयुक्त ने सेंटरों में व्यवस्था का लिया जायजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
  आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी कर साफ -सफाई में जोर दिया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में साफ -सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं शहर को व्यवस्थित व साफ सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्रवाई के निर्देश दे रहे है। मंगलवार सुबह गोकुल नगर व रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर पहुंच व्यवस्था की जानकारी लेकर शहर के जीई रोड में सफाई देख अतिक्रमण हटाने व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को कहा। 

जीई रोड स्टेशन रोड में चल रहे साफ -सफाई का आयुक्त ने जायजा लिया और सफाई देख अच्छे से साफ -सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेल्वे स्टेशन पोस्ट ऑफिस चौक में दुकानदार द्वारा झिल्ली पन्नी कचरा फैलाने पर कार्रवाई करने कहा। वहीं चौक के स्टेट बैंक आफ इंडिया तथा बैक आफ  बडोदा के एटीएम के अंदर व बाहर कचरा देख कार्रवाई करने कहा। इसी प्रकार जनता कालोनी में साफ -सफाई निरीक्षण के दौरान बर्थ-डे पार्टी के बाद डिस्पोजल व कचरा फैले देख संबंधित पर कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है। जिसके मद्देनजर कचरा फैलाने एवं मलमा रखने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।  आयुक्त ने गोकुल नगर व रेवाहीह एसएलआरएम सेन्टर पहुंच व्यवस्था देख सुपरवाईजर को गीला-सूखा कचरा पृथक कर व्यवस्थित रखने व उसका समय पर निपटान के निर्देश दिए तथा पीठ में खाद बनाने की प्रक्रिया देख पल्टी कर समय- सीमा में खाद बनाने निर्देशित किया।

आयुक्त के निर्देश के उपरंात रेल्वे स्टेशन जीई रोड के दो दुकानदारो द्वारा झिल्ली पन्नी फेंकने पर 2-2 सौ रुपए जुर्माना लगाया।  इसी प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया   व बैंक आफ  बडोदा के एटीएम के अंदर व बाहर कचरा फैलाने के विरूद्ध बैंक से 5-5 सौ रुपए जुर्माना वसूले। साथ ही जीवन कालोनी में बर्थ-डे पार्टी के पश्चात डिस्पोजल व कचरा फैलाने पर संबंधित से 1 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।  कार्रवाई की कड़ी में संतोषी नगर लखोली में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाईयर द्वारा सडक़ में रेत गिट्टी, ईट रखने पर 1-1 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 


अन्य पोस्ट