राजनांदगांव

त्यौहारी रंग में डूबा बाजार, 14 को मनेगी होली
11-Mar-2025 4:01 PM
त्यौहारी रंग में डूबा बाजार, 14 को मनेगी होली

रंग-गुलाल व नगाड़ों की सजी दुकानें

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
होली त्यौहार को लेकर बाजार रंगों में डूब गया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में रंग-बिरंगे गुलाल व पिचकारियों की दुकानें सज गई है। रंगों के त्यौहार होली में उड़ते रंग-गुलाल के साथ होली की खुमारी छाने लगी है। आगामी गुरुवार को होलिका दहन के साथ रंग और मस्ती के इस त्यौहार का आगाज होगा। वहीं शुक्रवार को गली-मुहल्लों में लोग रंगों में डूबे नजर आएंगे। होली पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। युवाओं के बीच त्यौहार को लेकर धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। बाजार में त्यौहार का असर दिख रहा है। त्यौहार के लिए लोग नौनिहालों की पसंद के अनुरूप पिचकारियां, रंग और मिठाईयों की खरीदी में जुटे हुए हैं। पर्व के उत्साह को नगाड़ो की थाप बढ़ा रही है। शहर व ग्रामीण इलाकों में फाग स्पर्धाओं का दौर भी शुरू हो गया है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी त्यौहारी माहौल बन रहा है। होली में खास रंगों की बाजार में मांग बढ़ी है। विशेष रंगों की पहचान वाले कानपुर, लखनऊ समेत यूपी के कुछ व्यापारी रंग का कारोबार करने पहुंचने लगे हैं।  सालों से व्यापारी यहां आकर होली में रंग बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं। शहर के व्यापारिक मार्गों में खरीदी-बिक्री के लिए सुबह से ही चहल-पहल रही। 

निगरानी के लिए जिले में 90 दस्ता तैनात
शांतिपूर्वक होली मनाने के लिए राजनांदगांव पुलिस का इस बार सख्त पहरा रहेगा। त्यौहार के मौके पर पुलिस ने उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के इस बार शहर के अलावा समूचे जिले में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अमनपंसद लोगों के बीच उत्पात मचाने वालों पर पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी। बताया जाता है कि त्यौहार से पहले पुलिस ने जिले के आदतन अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रात को भी वाहनों की चेकिंग शुरू की है। वहीं तीन सवारी पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट