राजनांदगांव

पार्षद ने वार्ड में मंगाया पानी टैंकर
राजनांदगांव, 11 मार्च। गर्मी के शुरू होते ही पटरीपार इलाकों के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। नगर निगम में सोमवार को प्रदर्शन करने के बावजूद पटरीपार के निवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा था। मंगलवार को गौरीनगर इलाके में वार्डवासियों को टैंकर से पानी मिलने से राहत की सांस ली। हालांकि वार्ड में नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।इधर मंगलवार सुबह भी गौरीनगर इलाके में पेयजल संकट को लेकर पार्षद हफीज खान ने टैंकर के माध्यम से वार्ड के लोगों के लिए टैंकर के जरिये पेयजल की व्यवस्था कराई। पार्षद हफीज खान ने बताया कि वार्ड में पेयजल संकट को लेकर नगर निगम से 3 टैंकर के माध्यम से वार्डवासियों को पानी की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने बताया कि 3 टैंकर वार्ड के अचानक नगर, गोदाम और महादेव नगर इलाके में ले जाया गया। इन टैंकरों के माध्यम से वार्ड के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने बर्तन और अन्य साधनों से पानी ले जाने का क्रम चलता रहा है।
ज्ञात हो कि सोमवार को पटरीपार पानी की समस्या को लेकर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली एवं पटरीपार के पार्षदों व कांग्रेसियों ने महावीर चौक से रैली निकालकर निगम कार्यालय का घेराव कर पेयजल संकट को दूर करने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था।