राजनांदगांव

कांग्रेस ने भाजपा व ईडी का फूंका पुतला
11-Mar-2025 4:00 PM
कांग्रेस ने भाजपा व ईडी  का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
शहर व जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जयस्तंभ चौक पर भाजपा और ईडी का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। 
कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस न डरी है और न ही डरेगी। केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्ष के कांग्रेेस नेताओं पर ईडी के माध्यम से दबाव बना रही है। 

छग विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर ईडी भेजकर जबर्दस्ती कार्रवाई कर उनका मोबाइल जब्त कर नजरबंद कर एक अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था। जिसके विरोध में  शहर जिला व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व ईडी पुतला दहन किया गया।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का अनुषांगिक संगठन की भांति कार्य करते पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल पर कार्रवाई करते उनके मोबाइल जब्त कर नजर बंद कर एक अपराधी की तरह दुव्र्यवहार किया गया। जिसको लेकर  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में मंगलवार को जयस्तंभ चौक पर भाजपा व ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

वरिष्ठ पार्षद हफीज खान ने कहा कि  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तानाशाही अपनाते कार्रवाई की जा रही है, जो  पूर्णत: गलत है। जानबूझकर कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने, उन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसका हम कांग्रेसजन कड़ा विरोध करते हैं। इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, मेहुल मारू, झम्मन देवांगन, दिनेश शर्मा, हफीज खान, अभिमन्यु मिश्रा, शारदा तिवारी, माया शर्मा, आसिफ अली, मामराज अग्रवाल, महेश साहू, पिकू खान, तौसिफ गोरी सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट