राजनांदगांव

होली के पहले बकायेदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च। राजनांदगांव शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा होली के पूूर्व ही बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बिजली कपनी द्वारा एक ही दिन में शहर के ईस्ट एवं वेस्ट जोन में 274 बकायेदार उपभोक्ताओं से 21 लाख 15 हजार रुपए की राशि की वसूली की गई तथा अडिय़ल रवैया अपनाकर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 282 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है।
राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने बताया कि शहर के 51 वार्डों में घरेलू एवं गैर घरेलू कनेक्शनों के बकायेदारों से 2 करोड़ 90 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। राजस्व वसूली के लक्ष्य को ध्यान में रखते होली त्यौहार के पहले ही बकायेदारे उपभोक्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव शहर में एक दिवसीय अभियान के दौरान 282 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 21 लाख रुपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर काट दिए गए हैं। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील करते कहा है कि होली त्यौहार के पूर्व विद्युत देयकों का भुगतान अतिशीघ्र ही करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।