राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कैलाश नगर सब स्टेशन में बिजली विभाग के मुखिया राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने सभी मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को फील्ड में कार्य करने के दौरान सुरक्षा उपायों को मूलमंत्र बनाकर सुरक्षित ढंग से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अधीक्षणा अभियंता शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी, सहायक अभियंता रोहित मंडावी एवं हिमांशु भुआर्य उपस्थित हुए।
केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भारत सरकार विद्युत मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 मार्च तक प्रतिवर्ष मनाए जाने निर्देश दिए गए हैं। इसी के परिपालन में राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत सभी विभागीय संभाग राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, मोहला, खैरागढ़, कवर्धा एवं पंडरिया के समस्त मैदानी कार्यालय में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी विद्युतकर्मियों को सुरक्षा का ध्यान रखते कार्य के दौरान दस्ताना, सेफ्टी बेल्ट, डिस्चार्ज राड, हेलमेट इत्यादि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने और सहकर्मी को भी सुरक्षा उपकरणों को उपयोग करने हेतु प्रेरित करने तथा मादक द्रव्य का उपयोग नहीं करने तथा परिवार एवं उपभोक्ताओं के बीच खुशी एवं विश्वास का वातावरण बनाने की शपथ दिलाई जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने कहा कि कार्यस्थल पर दुघर्टना रहित कार्य को संपादित करना हमारा पहला लक्ष्य होना चाहिए।