राजनांदगांव

लोन लेकर आरोपियों को दिए थे रुपए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने गोल्ड लोन लेकर आरोपियों को नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में रकम दी थी। नौकरी नहीं लगाने के बाद जब शिकायतकर्ता ने रकम वापसी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने रुपए देने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस से पीडि़त ने शिकायत की।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र के अमलीडीह के रहने वाले चंद्रकांत पटेल के बेटे संदीप पटेल को आरोपी प्रफुल्ल जैन एवं साथियों ने पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगाने का भरोसा देकर 4 लाख रुपए लिए। बेटे के सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद पर पीडि़त ने गोल्ड लोन लेकर किस्तों में आरोपी जैन और उनके दोस्तों को उक्त राशि दी। आरोपियों ने दो माह के भीतर नौकरी लगने का झांसा दिया।
आरोपी ने उक्त रकम को दुर्ग पोस्ट आफिस में कार्यरत विजय साहू के हवाले किया था। विजय साहू और पंकज कुशवाहा नामक आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड भेज दिया। जिसका बाद में भंडाफोड हुआ। आरोपियों के खिलाफ पीडि़त ने शिकायत की। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।