राजनांदगांव

पत्नी संग आपत्तिजनक हालात में देख पिता की हत्या, आरोपी बेटा बंदी
11-Mar-2025 2:32 PM
पत्नी संग आपत्तिजनक हालात में देख पिता की हत्या, आरोपी बेटा बंदी

मोहला-मानपुर जिले की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मार्च।
मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की उस वक्त हत्या कर दी, जब उसने पत्नी संग पिता को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बेटे ने बहू के साथ सोते हालत में पिता को देखकर अपना आपा खो दिया। 

पिता की जघन्य हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की बेसुध होने तक पिटाई की। हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने पिता की लाठी-डंडे  से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के खडग़ांव के कट्टापार गांव में 8 मार्च को आरोपी अरूण कुमार नुरेटी रोज की तरह दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था। शाम को जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी घर से गायब थी। आरोपी ने सोचा संभवत: पत्नी खेत अथवा किसी के घर गई होगी। इसके बाद उसने खुद खाना भी बनाया और बच्चों को भी खाना खिलाया। 
इस दौरान आरोपी का पिता परदेशीराम नुरेटी भी घर से नदारद था। दोनों की खोज करने जब वह खेत स्थित बाड़ी में पहुंचा तो दोनों को उसने आपत्तिजनक हालत में देखा। इस दृश्य को देखकर आरोपी ने आवेश में आकर पहले पिता की लाठी-डंडे से पिटाई की। 

बेदम पिटाई के कारण पिता बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर ही पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की भी बेदम पिटाई की। घायल हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पत्नी की स्थिति भी गंभीर है।

बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी ने पिता के शव को कंधे में लादकर बाड़ी के आड़ में छुपाकर रख दिया था। पत्नी भी पिटाई से जख्मी थी। ऐसे में उसे भी आरोपी ने बाड़ी के अंदर सुला दिया।

घटना के दूसरे दिन जब पिता परदेशीराम और पत्नी  नजर नहीं आए तो उनकी खोज की गई। बाड़ी में ग्रामीणों ने उसे मृत हालत में देखा और घायल पत्नी को डायल 112 की सहायता से मोहला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
 

 


अन्य पोस्ट