राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप के चार दिवसीय क्रिकेट मैच स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की रणजी ट्रॉफी टीम के गठन के लिए आयोजित इस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच सोमवार को रायपुर ब्लू एवं जांजगीर-चांपा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेकर रायपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर टीम ब्लू ने अपनी पहली पारी में 103 ओवर खेलकर 340 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आरडीसीए रायपुर की टीम से अनुराग साहू एवं ऋषि शर्मा ने क्रमश: 86 एवं 57 रन बनाएं। वहीं कप्तान अवनीश धालीवाल एवं आशीष डहरिया ने 48 एवं 46 रन का योगदान दिया। जिला जांजगीर-चांपा की तरफ से लव्यम राजपूत ने तीन विकेट लिए। वहीं प्रवीण केवट एवं हर्ष राठौर ने दो-दो विकेट लिए।
मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक जांजगीर -चांपा ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। जांजगीर-चांपा जिले की तरफ से जितेंद्र सिदार एवं प्रवीण कुमार केवट ने क्रमश: 86 एवं 140 रन बनाएं रन बनाएं। चैंपियनशिप का अगला मैच 17 मार्च से बिलासपुर ब्लू एवं बीएसपी की टीमों के मध्य खेला जाएगा। दिग्विजय स्टेडियम में यह चैंपियनशिप 16 अप्रैल तक लगातार खेली जाएगी। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पीआरओ लक्ष्मण लोहिया ने दी है।