राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 मार्च। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 17 मार्च को व प्रथम सम्मेलन 19 मार्च को रखा गया है। इससे पहले प्रशासन ने शपथ व प्रथम सम्मेलन के लिए 11 मार्च की तिथि तय की थी, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष की मांग पर प्रशासन ने इन दोनों कार्यक्रम के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की।
नगर पंचायत अं. चौकी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह अब नगर पंचायत कार्यालय के स्थान पर 17 मार्च को नगर के खुली जगह बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक मंच में होगा। पहले प्राधिकृत अधिकारी ने शपथ ग्रहण के लिए 11 मार्च को नगर पंचायत के सभा कक्ष का चयन किया था और इसी तिथि को शपथ ग्रहण के ठीक एक घंटे बाद प्रथम सम्मिलन व नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव रख दिया था। प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण व सम्मिलन के लिए एक ही तिथि निर्धारित कर दिए जाने का विरोध शुरू हो गया था और तिथि बदलने तथा दोनों कार्यक्रम को अलग-अलग दिन आयोजित करने की मांग उठने लगी थी। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम मोहला से बुधवार को भेंटकर शपथ ग्रहण व प्रथम सम्मिलन अलग-अलग तिथियो में आयोजित करने की मांग रखी थी। अध्यक्ष ने प्राधिकृत अधिकारी से होली पर्व के बाद दोनों कार्यक्रम को किसी भी तिथि में अलग-अलग दिन रखे जाने की मांग की थी। एसडीएम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को आश्वासन दिया था कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद गाइड लाईन के अनुरूप यह दोनो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण 17 मार्च व प्रथम सम्मिलन के लिए 19 मार्च का तिथि निर्धारित किए जाने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं नगरवासियों ने कलेक्टर व प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम मोहला सहित जिला प्रशासन का आभार जताया है।