राजनांदगांव

लाठी-डंडा का नष्टीकरण
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च। निराकृत आबकारी के 45 प्रकरण में 267.270 बल्क लीटर शराब एवं 27 मामलों में जब्त लाठी-डंडा व अन्य सामान को डोंगरगढ़ पुलिस ने नष्टीकरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना के विभिन्न प्रकरणों जब्त ऐसे लंबित माल जो न्यायालय से निराकृत हो गया है, ऐसे प्रकरणों में जब्त सामाग्रियों का नष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत 9 मार्च को डोंगरगढ़ थाना में निराकृत आबकारी के 45 प्रकरणों में जब्त देशी-विदेशी, कच्ची महुआ मूलयहीन शराब कुल मात्रा 267.270 बल्क लीटर एवं अन्य 27 मामलों में जब्त विभिन्न प्रकार के लाठी-डंडा एवं अन्य मूल्यहीन सामग्री को अनिश दुबे अपर सत्र न्यायाधीश डोंगरगढ़ के समक्ष न्यायालय परिसर में नष्टीकरण किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, माल मोहर्रिर प्र.आर. अजीत टोप्पो, आर. लीलाधर मंडलोई, आर. अजय पाटले, आर. भुपेन्द्र कंवर, आर. चिंता दिवान का विशेष योगदान रहा है।