राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च। ग्रीष्म ऋतु से पूर्व ही वार्डों में पेयजल की समस्या को लेकर पटरीपार के वार्डवासियों ने सोमवार को उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान निगम परिसर में ताली व नगाड़ा बजाया और मटका फोडकर पेयजल की समस्या को हल करने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
घेराव के दौरान पटरीपार वार्ड नं. 01 से 13 तक वार्डों के लोगों के अलावा कांग्रेसी पार्षद हफीज खान, राजा तिवारी समेत सूर्यकांत जैन, कांग्रेसी नेता श्रीकिशन खंडेलवाल, अमित चंद्रवंशी, मनीष गॉतम, महेश साहू व वार्डवासी शामिल थे।
पटरीपार इलाके में ग्रीष्म ऋतु से पहले ही पेयजल संकट को लेकर सोमवार को पटरीपार वार्ड नं. 01 से 13 वार्डों के वार्डवासियों ने उ. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में महावीर चौक में एकत्रित हुए। महावीर चौक से नगर निगम तक रैली निकालकर लोगों ने नगर निगम परिसर का घेराव किया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने वार्डों में पेयजल संकट को दूर करने और वार्डवासियों को पर्याप्त पेयजल देने की मांग को लेकर नगाड़ा बजाया और मटकी फोडकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम परिसर में पेयजल संकट दूर करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
नदी में पानी का संकट
इधर, मार्च शुरू होने के साथ ही जीवनदायिनी शिवनाथ नदी सूखने के कगार में होने के चलते नगर निगम ने शहरवासियों को एक टाईम ही पेयजल उपलब्ध करा रहा है। इधर, शिवनाथ नदी में पानी का संकट गहराने से शिवनाथ नदी में चारों ओर रेत ही रेत दिखाई दे रही है।
बीते दिनों नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव और प्रशासनिक अमले ने शिवनाथ नदी का निरीक्षण किया था और लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इधर गर्मी से पूर्व ही वार्डों में पेयजल संकट से हाहाकार मचा हुआ है।