राजनांदगांव

कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल का किया निरीक्षण
10-Mar-2025 3:16 PM
कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल का  किया निरीक्षण

राजनांदगांव, 10 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने ग्राम पंचायत धोबेदंड के समीप बन रहे जिला अस्पताल स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के साथ ही मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय व  प्रयोगशाला कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन को सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दी है।

 उन्होंने जिला अस्पताल निर्माण के लिए लाए गए सामग्रियों के उचित रखरखाव रखने कहा। सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात्रिकालीन सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए है। इस दौरान डीपीएम विकास राठौर, सब इंजीनियर सिद्धार्थ बाजपेई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट