राजनांदगांव

मूर्ख सम्मेलन 12 को
10-Mar-2025 3:15 PM
मूर्ख सम्मेलन 12 को

राजनांदगांव, 10 मार्च। शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा बसंतोत्सव एवं मूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 मार्च को दोपहर दो बजे से महाविद्यालय के बख्शी सभागृह में शुरू होगी।

 इसमें महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी वासंती परिवेश में शामिल होंगे। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर मुनि राय ने बताया कि विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा वासंतिक कविताएं सुनाईं जाएगी। साथ ही लोक धुन में होली गाई जाएगी। इस आयोजन में कुछ लोगों को मुर्खाधिराज और मूर्खानंद जैसी उपाधियों से नवाजा जाएगा।


अन्य पोस्ट