राजनांदगांव
निशक्त विद्यार्थियों और दिव्यांगों को चेक वितरित
06-Mar-2025 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 मार्च। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरित की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे तीन नि:शक्त छात्र ज्योतिस कुमार, वीणा और हिना सिन्हा को 6-6 हजार रुपए की प्रोत्साहन सहायता राशि का चेक भेंट की गई।
इसके साथ ही ग्राम हाथीकन्हार निवासी विकासखंड अंबागढ़ चौकी के प्रमोद साहू को दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक भेट कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


