राजनांदगांव
राजनांदगांव, 6 मार्च। स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी हेमेंद्र भूआर्य, सहायक पीठासीन अधिकारी अनुरीमा टोप्पो एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीी प्रियंवदा रामटेके की मौजूदगी में जनपद पंचायत के लिए निर्वाचित जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए पूनऊराम फूलकंवरे अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। इसी प्रकार शंकर प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए कुल 17 जनपद सदस्य निर्वाचित हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघन चुरेंद्र एवं पूनऊराम फूलकंवरे के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें से पुनऊराम फूलकंवरे के पक्ष में 9 सदस्यों ने मतदान किया। शत्रुघन चुरेंद्र के पक्ष में 8 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार श्री फूलकंवरे 1 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए मुकुंद जनबंधु एवं शंकर प्रसाद तिवारी के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें 7 सदस्यों ने मुकुंद जनबंधु के पक्ष में एवं तिवारी के पक्ष में 10 सदस्यों ने मतदान किया। इस तरह से शंकर प्रसाद तिवारी 3 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है।


