राजनांदगांव
कलेक्टर ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
05-Mar-2025 4:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर राजनांदगांव से राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों के बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि समावेशी शिक्षा अंतर्गत 4 से 6 मार्च 2025 तक स्वर्गीय बीआर यादव खेल परिसर बहतरई बिलासपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में डोंगरगढ़ विकासखंड से 4, राजनांदगांव विकासखंड से 6, डोंगरगढ़ विकासखंड से 4, छुरिया विकासखंड से 3 बच्चे तथा बच्चों के पालक, शिक्षक एवं बीआरसी समावेशी शिक्षा शामिल हो रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


