राजनांदगांव
सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। राजनांदगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम मोखला ढोडिया पंचायत दिल्लू साहू , ग्राम भोथीपार खुर्द जितेन्द्र साहू, ग्राम धामनसरा गौरीकृत पटेल के शपथ ग्रहण समारोह विगत दिनों संपन्न हुआ। समारोह में अतिथि के रूप में मधुबाला अंगेश्वर देशमुख, योगेंद्र वैष्णव शामिल हुए।
इस दौरान मधुबाला अंगेश्वर देशमुख, योगेंद्र वैष्णव ने शुभकामनाएं संदेश देते कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायती राज का पालन करते पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य गांव के विकास के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक तथा शिक्षा, खेलकूद अन्य गतिविधियों को सामाजिक समरसता में बनकर गांव के विकास के लिए भागीदारी बने और गांव के हर नागरिकों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चले। इसी तरह शासन की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी को लाभ दिलाने का प्रयास करें और ग्राम विकास सर्वोच्च प्राथमिकता हो ऐसी भावना के साथ काम करे।
इस दौरान रोशनी वैष्णव, लक्ष्मीनारायण साहू, धर्मेंद्र साहू, ओमप्रकाश पटेल, महेश्वर साहू, मेघनाथ साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष ग्राम ढोडिया ढालू राम पटेल, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष धामनसरा भुवल साहू, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष भोथीपार नाया हृदय यादव, दिलीप पटेल, दयाराम पटेल, मगन साहू, मानसिंह साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


