राजनांदगांव
नांदगांव संसदीय क्षेत्र में हर जगह कई कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के जन्मदिन पर राजनांदगांव एवं कवर्धा समेत समूचे लोकसभा क्षेत्र में ढेरों कार्यक्रम हुए। श्री सिंह ने स्थानीय अभिलाषा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर सादगीपूर्वक जन्मदिन मनाया। अपने इस खास दिन को श्री सिंह ने आम लोगों के बीच रहकर और भी बेहतर बना दिया।
राजनांदगांव शहर से लेकर कवर्धा, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ जैसे अन्य कस्बों और देहात क्षेत्रों में जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विविध आयोजन किए। अतिव्यस्त कार्यक्रमों के बीच आज सुबह श्री सिंह से मिलने वालों का तांता लगा रहा। राजनांदगांव शहर एक तरह से उनके जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाओं वालों बैनर-पोस्टर से अटा पड़ा रहा।
शहर समेत जिलेभर के भाजपा नेताओं ने पूर्व सांसद श्री सिंह को बधाईयां देते रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह से मुलाकात कर बधाईयां देते नजर आए। इधर भाजपा के अलग-अलग विंगों के नेताओं व पदाधिकारियों ने भी पूर्व सांसद को गुलदस्ता व फूलों की मालाओं के साथ जन्मदिन की बधाईयां दी। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में पूर्व सांसद सिंह के जन्मदिन को लेकर आमंत्रित किया।
इधर, पूर्व सांसद श्री सिंह शहर व जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से जन्मदिन की बधाई लेते लोगों का अभिवादन किया।


