राजनांदगांव
सडक़ चिरचारी के समीप हाईवा से हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च। सतत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने बिजली कर्मी जी-जान लगाकर जुटे हुए हैं। जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर सडक़ चिरचारी के समीप जंगल में 33 केव्ही पोल एवं लाइन को शाम लगभग 7.15 बजे हाईवा वाहन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त करते तोड़ दिया गया। जिससे सडक़ चिरचारी एवं कोठीटोला उपकेन्द्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
खबर मिलते ही कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने मोर्चा संभाला और पूरी टीम के साथ नए 33 केव्ही पोल को स्ट्रक्चर सहित खड़ा करते नया इन्सुलेटर एवं लाइन को त्वरित गति से दुरूस्त करते रात 12.45 बजे तक सुधारकर उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति बहाल की। विद्युत अमले की समर्पण एवं जीवटता ने सडक़ चिरचारी एवं कोठीटोला उपकेन्द्र से संबधित लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
पावर कंपनी के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने सतत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकट परिस्थितियों की चुनौतियों का सामना कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले विद्युत कर्मियों की सराहना की है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने भी कर्मियों के साहस और समर्पण की प्रशंसा की और उन्हें इसके लिए बधाई दी। वहीं धैर्य रखने के लिए आम जनता को धन्यवाद प्रेषित किया है।
कार्यपालन अभियंता डोंगरगढ़ संभाग एनके साहू ने बताया कि जंगल में रात को अंधेरे में नए 33 केव्ही पोल को स्ट्रक्चर सहित खड़ा करने में अत्याधिक समय लगा, परंतु विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही विभाग का पूरा अमला शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लग गया। रात में बड़े वाहन की ठोकर से 33 केव्ही पोल एवं लाइन पूरा ही क्षतिग्रस्त हो गया। पोल टूटकर टुकड़े में बंट गया एवं लाइन टूटकर अलग हो गया। इधर उपभोक्ताओं की परेशानियां बढऩे लगी थी। इसे देखते रात में ही सभी तैयारियां की गई।
नया पोल रात में ले जाकर गड्डा खोदकर पोल खड़ा कर क्रांक्रिट से जामकर नया वीक्रास आर्म एवं 3 नग पिन इन्सुलेटर लगाकर रात 12.45 बजे तक सडक़ चिरचारी एवं कोठीटोला क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुचारू हो गई और उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।


