राजनांदगांव

कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू
04-Mar-2025 4:39 PM
कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण   10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र शासकीय पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उत्कृष्ट विद्यालय राजनांदगांव एवं श्री गुरूनानक हायर सेकंडरी स्कूल राजनांदगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान आवश्यक व्यवस्था के लिए केन्द्राध्यक्षों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 88 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हंै। जिले में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 13 हजार 148 विद्यार्थी एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 9 हजार 131 विद्यार्थी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट