राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 मार्च। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि सांसद संतोष पांडे की पहल पर मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग में अंडरब्रिज की स्वीकृति कराकर वहां के जनमानस को बड़ी सौगात दिया है। सांसद पांडे जनता के दुख को दूर करने के सभी उपाय करते रहे हैं। मोतीपुर में अंडर ब्रिज की मांग ममता नगर रोड पर अंडर ब्रिज बनने के समय से ही उठाया जा रहा था। एक ओर ममतानगर के अंडरब्रिज के कारण ममता नगर में ट्रैफिक का अत्याधिक दबाव हो गया है। वहीं मोतीपुर क्रॉसिंग बंद होने से उस रोड का व्यापार प्रभावित हुआ है। मोतीपुर में अंडरब्रिज बनने से ममता नगर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और तुलसीपुर में व्यापार करने वालों का भी फायदा होगा। सांसद ने इस मांग को पूरा कर विकास का एक नया आयाम पूरा कर दिया है।
सांसद का रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करना, गौरीनगर अंडरब्रिज व मोतीपुर अंडरब्रिज पास करना उनकी सक्रियता को दर्शाता है। राजनांदगांववासी खासतौर से ममता नगर और तुलसीपुर के नागरिक सांसद संतोष पांडे के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।


