राजनांदगांव
88 परीक्षा केंद्रों में 9 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन जिले में नकल का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया।
परीक्षा में नकल के विरूद्ध नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग ने तीन उडऩदस्ता दल का भी गठन किया है। हिन्दी विषय के साथ आज से शुरू हुई परीक्षा के लिए जिले में 88 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं। तकरीबन 9 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा केंद्रों में समय से पूर्व परीक्षार्थी पहुंच गए थे और प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बीच से गुजरना पड़ा।
ज्ञात हो कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग ने आवश्यक सुविधाओं के लिए निरीक्षण किया था। वहीं परीक्षा केंद्रों में प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर और बैठक व्यवस्था का जायजा लिया गया था। वहीं परीक्षा केंद्रों में रोल नंबर चस्पा किया गया।
इधर, पूर्व में गोपनीय सामग्रियां जिले में पहुंची और स्टेट स्कूल से केंद्राध्यक्षों को वितरण किया गया। पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच गोपनीय सामग्री केंद्रों में रवाना कर परीक्षा केंद्रों के समीप स्थित थानों में सुरक्षित किया गया और आज 1 मार्च को परीक्षा के दिन थानों में सुरक्षित रखे प्रश्न पत्रों को निकालकर केंद्रों में पहुंचाया गया। कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज 01 मार्च से शुरू हो गई, जो आगामी 28 मार्च तक चलेगा।
10वीं में 13 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
सोमवार 3 मार्च को 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। 10वीं बोर्ड का हिन्दी पर्चे के साथ परीक्षा का प्रारंभ होगा। 13 हजार परीक्षार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगा। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक जिले में बने 88 परीक्षा केंद्रों में होगी। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर 3 उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। वहीं परीक्षा की सतत निगरानी करने ब्लॉक स्तर पर दल का गठन कर केंद्रों में निरीक्षण किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों के लिए कलेक्टोरेट में हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा के विद्यार्थी विषयों को लेकर विषय विशेषज्ञों से प्रश्नों का समाधान ले सकते हैं।


