राजनांदगांव
राजनांदगांव, 28 फरवरी। कोसरिया यादव समाज अंडी के तत्वावधान में गत् दिनों वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम अंडी में किया गया। आयोजन में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू द्वारा प्रदत्त विधायक निधि से नवनिर्मित यादव भवन का उद्घाटन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन व 3 जोड़ों का आदर्श विवाह भी आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री फुलबासन यादव व अध्यक्षता कंसुराम यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में केआर यादव, शीलूराम यादव, राधे यादव, महेश यादव, फगुवाराम यादव, हरीश यादव, दुर्गाप्रसाद यादव, दिग्विजय यादव, महेश यादव, विनीता यादव, मदन यादव, मूलचंद यादव, कमलेश यादव, गोविंद यादव, बल्दूराम यादव शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीमती यादव ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित् करना अनिवार्य है। समाज की नियमावली की जानकारी सभी को होनी चाहिए और अंधविश्वास से ऊपर उठकर सबको आगे आना होगा।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन और आदर्श विवाह को अपनाना आज की आवश्यकता है। इसके अलावा कंसुराम यादव, केआर यादव, राधेलाल यादव ने भी अपने-अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में समाज में आदर्श प्रस्तुत करने वाले आदर्श विवाह के तीनों जोड़ों को जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह ससम्मान प्रदान किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद यादव ने दिया।


