राजनांदगांव

महाशिवरात्रि महोत्सव 4 प्रहर आरती के साथ संपन्न
28-Feb-2025 4:02 PM
महाशिवरात्रि महोत्सव 4 प्रहर आरती के साथ संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
श्री बागेश्वर धाम मंदिर में बीते दिनों महाशिवरात्रि महोत्सव, संध्या श्री शिवगंगा (काशी विश्वनाथ की तर्ज पर)  महाआरती चार प्रहर आरती के साथ संपन्न हुआ। 

श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवक पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, शरद गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, राजेश शर्मा, सौरभ गुप्ता व प्रज्ञा गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि अवसर पर सुबह 05 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन हेतु लगी रही, जो कि रात्रि 1 बजे तक अनवरत रूप से चलती रही। दुर्ग रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गोंदिया, नागपुर आदि अनेक स्थानों में बागेश्वर धाम भक्तों ने पहुंचकर श्री बागेश्वर महादेव के दर्शन किया। 

सुबह 11 से 1.30 बजे तक श्री बागेश्वर महादेव, प्रभु श्रीराम, पार्थिव शिवलिंग पूजन 12 यजमानों द्वारा व उपस्थित शिवभक्तों द्वारा किया गया। तत्पश्चात ढोल नगाड़ों से भगवान शिव की महाआरती गई। संध्या 7 बजे श्री शिवगंगा महाआरती  मेें शिवभक्तों द्वारा मंत्र, गणेश, वंदना,  राधाकृष्ण भजन, श्रीराम स्तुति, महाकाल, शिव आरती, माता जगदंबा आरती, शिव स्त्रोत, कर्पूर गौरम के साथ आतिशबाजी के साथ हुई। दिनभर प्रसादी वितरण मंदिर में किया गया। 

इस अवसर पर मंदिर में महापौर  मधुसूदन यादव, कलेक्टर संजय अग्रवाल सपरिवार, शारदा तिवारी, कोमल सिंह राजपूत, डॉ. मिथलेश शर्मा, रघ्घु शर्मा, सौरभ कोठारी, श्री पटेल, बिट्टू गुप्ता, आकाश चोपड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे।  उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर सेवक अजय गुप्ता ने दी।
 


अन्य पोस्ट