राजनांदगांव
बैंक का हस्तारण 1 अप्रैल से
28-Feb-2025 3:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 फरवरी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा बैंक की कृषि शाखा में संचालित सेवा सहकारी समितियों सिंघोला, रानीतराई, रामपुर, सुरगी एवं भर्रेगाव का संचालन ग्राहकों एवं खातेदार की सुविधा के लिए कृषि शाखा राजनांदगांव से हस्तांतरण कर बैंक की विस्तार शाखा राजनांदगांव में जो कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण बसंतपुर राजनांदगांव में स्थित है, में आगामी एक अप्रैल 2025 से किए जाएंगे। समितियां के समस्त प्रकार के खातों के लेनदेन 01 अप्रैल 2025 से विस्तार शाखा राजनांदगांव में किए जाएंगे। साथ ही हस्तांतरित होने वाले समितियों से जुडे ग्राम के किसानों के भी समस्त प्रकार के खातों को कृषि शाखा राजनांदगांव से विस्तार शाखा राजनांदगांव मंडी प्रांगण राजनांदगांव में हस्तांतरित किए जाएंगे।
उक्त जानकारी बैंक प्रशासन ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


