राजनांदगांव

8 को नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद लेंगे शपथ
28-Feb-2025 3:42 PM
8 को नवनिर्वाचित महापौर  और पार्षद लेंगे शपथ

कलेक्टर दिलाएंगे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
शहरी सरकार के मुखिया के तौर पर नवनिर्वाचित मधुसूदन यादव और पार्षद आगामी 8 मार्च को विधिवत रूप से शपथ लेंगे। नगर निगम प्रशासन ने प्रथम सम्मेलन की तारीख तय कर दी है। कलेक्टर संजय अग्रवाल नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को विधिवत रूप से शपथ दिलाएंगे। 
स्थानीय गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण होगा। निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।  

कार्यक्रम के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर निगम राजनांदगांव के लिए महापौर तथा पार्षदों का निर्वाचन कराया गया, निर्वाचन मतगणना के परिणाम 15 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। परिणाम उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में 24 फरवरी 2025 को नव निर्वाचित महापौर एवं 51 वार्ड के नव निर्वाचित पार्षदों के नाम अधिसूचित किया गया। जिसके उपरांत महापौर एवं पार्षदों को शपथ लिया जाना है।

आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 10 बजे पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। शपथ के लिए नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को सूचित किया गया है। उन्होंने नव निर्वाचित महापौर एवं नव निर्वाचित पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में निर्धारित स्थल व समय में उपस्थिति की अपील की है।

कार्यक्रम में सीएम और स्पीकर होंगे शामिल
मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होगी। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के भी उपस्थिति की संभावना है। इसके अलावा पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और स्थानीय दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा। 

ज्ञात हो कि भाजपा ने निकाय चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है। कांग्रेस दहाई के अंक को भी छूने में नाकाम रही। शपथ ग्रहण समाराोह के बाद शहरी सरकार अस्तित्व में आ जाएगी।


अन्य पोस्ट