राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। राज्य शासन की मंशानुरूप समूचे छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा पारेषण व वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं क्षमता वृद्धि का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवीन जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी के ग्राम एकटकन्हार (मोहला) में स्थित 132/33 केवी अति उच्चदाब उपकेन्द्र में लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से 40 एमवीए के अतिरिक्त नए पॉवर ट्रांसफार्मर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला के करकमलों द्वारा ऊर्जीकृत किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सबस्टेशन आनंद राव, संजय पटेल, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट, अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, शंकेश्वर कंवर, सुनील कुमार भुआर्य, कार्यपालन अभियंता एके रामटेके, वीरेन्द्र कुमार, एमआर सिरके, रूबी चन्द्राकर, सहायक अभियंता भूषण वर्मा, प्रवीण शुक्ला, शिरीष मिलिंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस उपकेन्द्र की क्षमता 40 एमवीए से बढक़र 80 एमव्हीए हो गया है। इस 40 एमवीए के नए पॉवर ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से इस उपकेन्द्र से निकलने वाले 33 केवी फीडरों मोहला, मानपुर एवं दिघवाड़ी के माध्यम से मोहला, मानपुर एवं अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के 495 ग्रामों के लगभग 71 हजार उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की बिजली पर्याप्त वोल्टेज पर प्राप्त होगी। साथ ही लो वोल्टेज एवं लाईन में व्यवधान की समस्या दूर होगी।


