राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सुबह वार्ड में सफाई निरीक्षण कर सफाईकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करने निर्धारित कार्य करने निर्देशित कर रहे हैं। मंगलवार को आयुक्त ने बसंतपुर में सफाई का जायजा लेकर वार्डवासियों से फीडबैक लिया।
निगम आयुक्त बसंतपुर की गलियों व सडक़ों में पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई देखा। उन्होंने सुपरवाईजर से कहा कि वार्ड के हर क्षेत्र में झाडू लगे, नाली साफ कर कचरा उसी दिन उठाने, काई भी कर्मचारी अनावश्यक अनुपस्थित नहीं रहने और सभी सफाई कर्मी निर्धारित समय तक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है, उसके पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाना है। किसी भी प्रकार की परेशानी से स्वच्छता निरीक्षण व स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराएं।
आयुक्त ने वार्ड के नागरिकों से सफाई के संबंध में चर्चा की। उन्होंने नाली सफाई, रोड़ सफाई के बारे में जानकारी ली। लोगों ने कहा कि नाली व रोड़ की सफाई होती है, घर-घर कचरा लेने भी स्चच्छता दीदी आती है। आयुक्त ने कहा कि आप लोग गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखे और स्वच्छता दीदीयों को दें। उन्होंने खाली प्लाट में कचरा एवं झिल्ली पन्नी बिखरा देख प्लाट के मालिक को नोटिस देने कहा। साथ ही कचरा एवं झिल्ली पन्नी फेंकने वाले की पहचान कर जुर्माना लगाने निदेशित किया। बसंतपुर सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर संचालक से कहा कि प्रतिदिन ठीक से साफ-सफाई किया जाए। पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो, यूजर को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।


