राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली डीसीडीसी बैठक
26-Feb-2025 4:06 PM
कलेक्टर ने ली डीसीडीसी बैठक

राजनांदगांव, 26 फरवरी। जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की बैठक गत् दिनों कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के आयोजन, सेवा सहकारी समितियों में गोदामों का निर्माण, बीज प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, सेवा सहकारी समितियों में धर्मकांटा की स्थापना, जन औषधि केंद्र में व्यवसाय बढ़ाने की कार्ययोजना, जल जीवन मिशन के तहत कार्यपूर्ण करने वाले पंचायतों द्वारा कार्य संचालन के लिए समिति को सौंपना, मॉडल पैक्स बनाए जाने का अनुमोदन, सभी सहकारी समिति और उनके सदस्यों के बैंक खाते जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनंादगांव में खुलवाने, माईक्रो एटीएम का अधिकतम उपयोग एवं रुपये केसीसी कार्ड का वितरण, अग्रिम उठाव के तहत रासायनिक खाद भंडारण, धान के बदले अन्य फसलों पर ऋण स्वीकृति एवं वितरण, नेफड द्वारा सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अन्य फसलों का उपार्जन, अकार्यशील सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्ती की कार्रवाई, सहकारी समितियों के अंकेक्षण प्रगति और अंकेक्षण शुल्क की वसूली तथा सभी पंजीकृत सहकारी समितियों को जिला सहकारी संघ मर्यादित राजनंादगांव की सदस्यता प्रदाय किया जाना सहित जिले के विभिन्न सहकारी समितियों के विकास में विभिन्न निर्णय लिए गए।


अन्य पोस्ट