राजनांदगांव
राजनांदगांव, 26 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के शीर्षस्थ मजदूर नेताओं की छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रस्तावित दो दिवसीय बैठक की जिला भारतीय मजदूर संघ ने व्यापक तैयारियॉ प्रारंभ कर दी है। मंगलवार को महावीर चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक भामसं के प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडे व विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें बैठक की सफल व्यवस्था के लिए व्यापक विचार विमर्श हुआ और विभिन्न समितियों का गठन कर उसके प्रभारी व सदस्यों की नियुक्ति की गई तथा सभी को तत्काल कार्य पर लग जाने का निर्देश दिया गया।
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता भामसं के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा कर रहे थे। बैठक में जिले के सभी प्रमुख मजदूर नेता उपस्थित थे। बैठक में आगामी 8 व 9 मार्च को डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी प्रांगण में स्थित क्षीरपानी जलाशय के समीप मनोहारी दृश्य वाले गेस्ट हाउस में आयोजित की गई है। बैठक के प्रतिनिधिगण 8 मार्च से बैठक स्थल पर पहुंचने लगेंगे, इसलिए व्यवस्था संबंधी कार्यकर्ताओं को 8 मार्च को सुबह 10 बजे क्षीरपानी विश्राम गृह में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।


