राजनांदगांव
सूने मकान से लाखों की चोरी
26-Feb-2025 3:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। शहर के केशर नगर के एक सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार केशर नगर निवासी दिनेश अग्रवाल के सूने मकान में 23-24 फरवरी की दरम्यानी रात चोरी की घटना हुई। बताया जा रहा है कि परिवार घर पर नहीं था। परिवार जब घर लौटे तो मकान और आलमारी का ताला टूटा हआ था। घर का सामान भी बिखरा हुआ था।
बताया जाता है कि चोरों ने घर में रखे लगभग 15 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर सहित 10 लाख रुपए नगदी की चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


