राजनांदगांव
एक मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा और हाईस्कूल परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आगामी एक मार्च से शुरू हो जाएगी। वहीं आज स्थानीय स्टेट हाईस्कूल से केंद्राध्यक्षों को प्रश्न पत्र समेत बोर्ड परीक्षाओं की सामग्रियां वितरित की गई। प्रश्न पत्रों को सील्ड पैक परीक्षा केंद्रोंं के निकटतम पुलिस थाना व चौकी की अभिरक्षा में रखा जाएगा। इसके लिए 12 पुलिस थानों का चयन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छग मा.शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा आगामी 01 से 28 मार्च और हाईस्कूल परीक्षा 03 से 24 मार्च तक आयोजित होगी। उक्त परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित हागी। उक्त परीक्षा के लिए जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए बीते 15 फरवरी को शहर के डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र शा.उ.मा. शाला बसंतपुर में छग मा.शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा समस्त परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में पावर पाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बोर्ड के निर्देशों की विस्तृत जानकारी देकर परीक्षा की गोपनीयता व गंभीरता को समझाया गया था। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षा संचालन करने केंद्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
इधर, बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क जिला कार्यालय में स्थापित किया गया है। वहीं जिले में परीक्षा के दौरान नकल रोकने, सतत निगरानी करने के लिए जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का भी गठन किया जाएगा। साथ ही विकासखंड अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर दल गठन कर परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण करने निर्देशित किया गया है।


