राजनांदगांव

सडक़ हादसे में जख्मी युवा अधिवक्ता की मौत
25-Feb-2025 3:44 PM
सडक़ हादसे में जख्मी युवा अधिवक्ता की मौत

डोंगरगढ़ से लौटते  हुए थे जख्मी

राजनांदगांव, 25 फरवरी। शहर के युवा अधिवक्ता  योगेन्द्र प्रताप सिंह (बंटी) का रायपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। 
अधिवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह सोमवार देर शाम को डोंगरगढ़ से वापसी के दौरान बजरंगपुर नवागांव इलाके में उस वक्त सडक़ हादसे के शिकार हो गए, जब दो मवेशी आपस में भिड़ गए। मवेशियों की लड़ाई उनकी बाइक से टकरा गई। पीछे बैठे युवा अधिवक्ता अपने साथी सहित जख्मी हो गए। गंभीर हालत में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां से उनकी स्थिति को देखते रायपुर रिफर किया गया। रायपुर तक पुलिस प्रशासन ने एक ग्रीन कारीडोर बनाकर अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अपने जूनियर के साथ डोंगरगढ़ से एक केस का निपटारा करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया।  अधिवक्ता के सहयोगी के मुताबिक हादसे के वक्त दोनों बाइक में सवार थे। योगेन्द्र पीछे बैठे हुए थे। जबकि उनका सहयोगी हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा था। दुर्घटना के कारण सहयोगी का हेलमेट का एक टुकड़ा अधिवक्ता के कान में घुस गया। अत्याधिक रक्तस्राव के कारण उनकी तबियत बिगड़ती गई। आखिरकार चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
 इधर गौरीनगर स्थित उनके निवास में उनके निधन की खबर सुनकर अधिवक्ता वर्ग से लेकर अन्य परिचित लोग पहुंचे। दोपहर बाद उनकी अंत्येष्ठि होगी।
 


अन्य पोस्ट