राजनांदगांव

सडक़ किनारे खड़े युवकों को कार ने कुचला, एक की मौत
25-Feb-2025 1:29 PM
सडक़ किनारे खड़े युवकों को कार ने कुचला, एक की मौत

 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
शहर के मुख्य चौराहे अम्बेडकर चौक (भदौरिया) में बीती रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। कार चला रहे एक युवक ने सडक़ किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया।

हादसा रात लगभग 12 बजे का है। जख्मी हुए युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जिसमें एक को रायपुर भेजा गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत की जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक अम्बेडकर चौराहे में रात लगभग 12 बजे स्टेशनपारा के मुदलियार कॉलोनी के रहने वाले आकाश डोंगरे अपने एक दोस्त विष्णु राजपूत के साथ सडक़ किनारे खड़ा था। इस दौरान एक लग्जरी कार में सवार पुष्पक दास ने युवकों को चपेट में ले लिया। 

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। गंभीर स्थिति में विष्णु राजपूत को रायपुर रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सडक़ दुर्घटना एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। रायपुर से डायरी आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

इधर, पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

 


अन्य पोस्ट