राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 फरवरी। हत्या करने की नीयत से चाकू से पेट, कंधे, पीठ में हमला करने वाले दो अपचारी बालक को पुलिस ने पकडक़र अभिरक्षा में रखा है। घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व में भी हत्या व चोरी के मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के लडक़ा को दो अपचारी बालक द्वारा पुरानी रंजिश के कारण अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते एक राय होकर चाकू से प्राणघातक हमला कर पेट, पीठ, कंधे में वार कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव में ले जाने पर रिफर कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते अधिकारियों को सूचना दी गई। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल स्टेशनपारा-शंकरपुर रवाना किया गया।
पतासाजी कर मुखबिर की सूचना पर दोनों अपचारी बालकों को शंकरपुर तालाब के पास छिपे होने की सूचना पर दबिश देकर दोनों अपचारी बालकों को शंकरपुर तालाब के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों अपचारी बालकों द्वारा अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त दो नग चाकू को जब्त कराया। अपचारी बालक द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित लंबाई से से अधिक धारदार चाकू रखना पाया। जिससे प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ी गई। अपचारी बालको के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह दाखिल किया गया। एक अपचारी बालक के विरूद्ध पूर्व में भी हत्या व चोरी का मामला दर्ज है।


