राजनांदगांव

घर में आग लगाने वाला आरोपी लिमतरा से गिरफ्तार
24-Feb-2025 2:48 PM
घर में आग लगाने वाला आरोपी लिमतरा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 फरवरी। खैरागढ़ जिले के एक घर में आगजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने लिमतरा से गिरफ्तार किया। आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को प्रार्थी मनोज बंजारे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुरेन्द्र बंजारे माता व बहन को मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज कर घर के छप्पर में आग लगा दिया। जिससे नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 65/25 धारा 326(छ) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं एएसपी  नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना से टीम तैयार कर प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपी सुरेन्द्र बंजारे ग्राम लिमतरा को उनके निवास स्थान में घेराबंदी कर पकडक़र थाना लाकर आगजनी के संबंध में पूछताछ की गई। प्रार्थी के घर में आगजनी करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट