राजनांदगांव

अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की सिफारिश
24-Feb-2025 2:27 PM
अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की सिफारिश

राजनांदगांव, 24 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लडऩे पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

 जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को पंचायत चुनाव में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों पर निष्कासन की कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा भेजी है। जिसमें उन्होंने  दीपकबाई चंद्रकाम, शीला टाकेश सिन्हा, कविता अग्रवाल, निर्मला सिन्हा, हिरेन्द्र साहू, किरण साहू, रवि अग्रवाल और जितेन्द्र सिन्हा के विरूद्ध पार्टी की छवि धूमिल करने के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासन की सिफारिश की है।

 जल्द ही निष्कासन संबंधी आदेश प्रदेश मुख्यालय से जारी होगा।


अन्य पोस्ट