राजनांदगांव
हिमानी ने भरथरी की दी आकर्षक प्रस्तुति
24-Feb-2025 9:27 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 23 फरवरी। शहर के स्टेट हाईस्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला के सातवें दिन लोक गाथा भरथरी की शानदार प्रस्तुति से लोक कलाकार हिमानी वासनिक ने सबका मन मोह लिया। इस विधा के जरिये हिमानी ने राजा भरथरी के जन्म प्रसंग को संजीदगी के साथ प्रस्तुत किया।
मंच पर आसीन अतिथि से लेकर दर्शक हिमानी वासनिक के प्रस्तुतिकरण से अभिभूत हुए। भरथरी छत्तीसगढ़ राज्य की एक प्रमुख विधा है। पिछले कुछ सालों से यह विधा लुप्त होने के कगार पर है। ऐसे में हिमानी वासनिक ने लोगों के बीच शानदार प्रस्तुति देकर इस विधा की खासियत से हर वर्ग को अवगत कराया। हिमानी इस विधा की शिक्षा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रेखा जलक्षत्रिय से ले रही है। प्रदेश में यह विधा समाप्त होने की स्थिति में है। हिमानी एक अच्छी गायिका भी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


