राजनांदगांव

स्वदेशी क्षेत्र में हमको बहुत काम करना है - एसपी
23-Feb-2025 3:16 PM
स्वदेशी क्षेत्र में हमको बहुत काम करना है - एसपी

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सामान एक ही जगह आसानी से मिल जाते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 फरवरी।  स्थानीय स्टेट हाईस्कूल मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी मेला के छठवें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम खेमलाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर एसपी गर्ग ने कहा कि स्वदेशी क्षेत्र में हमको बहुत काम करना है। कैमरा से लेकर ड्रोन तक हमको बनाना है। आने वाला समय स्वदेशी का ही होने वाला है। वास्तव में स्वदेशी के माध्यम से देश उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। राजनांदगांव के स्वदेशी मेले में हमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के सामान एक ही जगह आसानी से मिल जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते एसडीएम खेमलाल वर्मा ने कहा कि  कम समय में इतने बड़े और व्यवस्थित स्वदेशी मेला का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय कार्य है। उन्होंने आयोजन के लिए आयोजन समिति बधाई दी। विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि यह व्यवस्था नहीं या निर्माण का काम है। शहर का विकास और शहर के व्यक्तियों का निर्माण इस मेले के माध्यम से होता है।

 कार्यक्रम का स्वागत भाषण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक चौधरी व आभार व्यक्त विनोद डड्ढा ने किया।

प्रत्येक युवा उद्यमी बने यही हमारा लक्ष्य - चौधरी

वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत में स्वयं कार्य करना और दूसरों को खिलाना भारत की परंपरा रही है। भारत में हर घर से युवा रोजगार को प्राप्त करें। उद्यमी बने पूरी दुनिया में हम आगे बढ़े। आज भारत में 33 करोड़ युवा हैं, जितने युवा भारत में है उतने युवा विश्व के किसी देश में नहीं है। यही युवा भारत के भविष्य हैं, यही भारत के उद्यमी बनेंगे और भारत को विश्व गुरु के स्थान पर ले जाएंगे। सरकार के पास इतनी नौकरियां नहीं है कि वह भारत के युवाओं को नौकरी दे सके।

 सुनील ने कार्यक्रम में बांधा समा

अतिथि मंचन के बाद देर शाम मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई।  छालीवुड के एक्टर सुनील तिवारी के गाने का नाइट कार्यक्रम हुआ। सुमधुर गीतों ने समां बांधे रखा और दर्शक और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञात हो कि सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर हैं। उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। उन्होंने पंथी नृत्य में 10000 लोगों को एक साथ नृत्य कराया था। जिसका अवार्ड उनके नाम पर है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्ण संचालन विजय मानिकपुरी ने किया।


अन्य पोस्ट