राजनांदगांव

नदी किनारे बैठे बुजुर्ग की हृदयघात से मौत
22-Feb-2025 3:49 PM
नदी किनारे बैठे बुजुर्ग की हृदयघात से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर बैठे एक बुजुर्ग की हृदयघात से उस वक्त मौत हो गई, जब वह शौच के बाद नदी के किनारे बैठा था। 

मृतक मोहारा वार्ड का रहने वाला है। अचानक हार्टअटैक आने से बुजुर्ग नदी में गिर गया। साथ में मौजूद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहारा वार्ड के रहने वाले 70 वर्षीय रामकिशुन पिता हरप्रसाद साथियों के साथ शनिवार सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच शिवनाथ नदी के तट पर शौच करने गया था। शौच के बाद वह पानी में उतरा, उसी दौरान मूर्छित होकर वह पानी में गिर गया। घटना के दौरान वहां मौजूद साथियों ने उसे बाहर निकाला। अस्पताल में दाखिल करने से पूर्व मेडिकल जांच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुदर्शन प्रजापति नामक युवक ने बसंतपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।
 


अन्य पोस्ट