राजनांदगांव

भामसं कार्यकारिणी की बैठक 25 को
22-Feb-2025 3:37 PM
भामसं कार्यकारिणी की बैठक 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश दोनों प्रदेशों में निवासरत केंद्रीय पदाधिकारियों व संगठन के फेडरेशनों के अध्यक्ष व महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों जिनका निवास दोनों प्रांतों में है तथा मान्यता प्राप्त पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक आगामी 9 व 10 मार्च को डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के विश्राम गृह में आयोजित की गई है। 

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने उक्त जानकारी देते बताया कि बैठक में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ प्रांत के शीर्षस्थ मजदूर नेता दो दिनों तक चिंतन-मनन करेंगे व मजदूर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, रोजगार के अवसर, बढ़ते ग्लोबलाईजेशन, आर्थिक सुधारों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लेंगे। इसके लिए दोनों प्रदेशों की बैठक में भाग लेने वाले नामित कार्यकर्ताओं को प्रदेश  भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री दिनेश पांडेय व क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई ने सूचना भेज दी है।

बैठक में चर्चा के बिन्दुओं की भी जानकारी संबंधितों को प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में व्यवस्था संबंधी जवाबदेही जिला भारतीय मजदूर संघ की स्थानीय इकाई को दी गई है। 
इस संदर्भ में भामसं कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक में आयोजित की गई है। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संबंधी जवाबदेही सौंपी जाएगी। 

भामसं के विभाग प्रमुख योगेश दत्त मिश्रा ने जिला बैठक में संबंधितों से उपस्थिति का आग्रह किया है।
 


अन्य पोस्ट