राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी। जिले में चल रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा को फिर से आशातीत सफलता मिली है। जिले के छुरिया जनपद पंचायत में जनपद पंचायत की 25 सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी होकर जनपद में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार क्षेत्र की जिला पंचायत की तीन में से तीनों सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाकर कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल के अनुसार पार्टी अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि जिस तरह नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस की बद से बदतर हालात हुई, उसी तरह पंचायतों के हो रहे चुनाव में भी कांग्रेस के बुरी गत का सिलसिला जारी है, जहां पहले चरण के चुनाव में चार में से तीन जिला पंचायत सीटों पर पार्टी का कब्जा हुआ व जनपद पंचायत में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआद्ध इसी प्रकार दूसरे चरण के हुए चुनाव में छुरिया क्षेत्र की जिला पंचायत की तीनों सीटों पर क्रमश: श्रीमती बीरमबाई 9000 वोटों से, गोपाल भुआर्य 10000 वोटों से तथा किरण रविन्द्र वैष्णव 6000 मतों के अंतर से विजयी होकर जनसमर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशियों की डोंगरगांव व डोंगरगढ़ क्षेत्र में व्यापक जीत होगी इस हेतु पार्टी के कार्यकर्ता जी-जान से जुट गए हैं।


