राजनांदगांव

पूर्व महापौर हेमा पर लगा आरोप निराधार - राघव
22-Feb-2025 3:34 PM
पूर्व महापौर हेमा पर लगा आरोप निराधार - राघव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी। 
चिखली वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख पर लगाए जा रहे  आरोप को लेकर वार्ड के प्रतिष्ठित नागरिक डॉ. राघव वर्मा ने कहा है कि पूर्व महापौर हेमा सुदेश देशमुख पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। वहीं सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का पूरा सच यह नहीं है, जो पेश किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख के निवास स्थान के बाहर मौका दिए जाने वाली मेरी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

डॉ. वर्मा ने कहा कि श्रुति लोकेश जैन का विजय जुलूस वार्ड में निकला था। जिसमें वार्ड के लोगों का अभिवादन किया जा रहा था। इस दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख के निवास स्थान पर भी विजय जुलूस के दौरान प्रत्याशी ने उनका आशीर्वाद लिया, तो पूर्व महापौर ने धार्मिक परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया। 

डॉ. वर्मा ने कहा कि इस दौरान मैंने पूर्व महापौर से कहा कि ‘आपने मौका दिया’। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का अर्थ यह था कि यदि आप इस वार्ड से चुनाव लड़ते तो श्रुति लोकेश जैन की जीत नहीं होती, क्योंकि विगत 10 वर्ष से हेमा देशमुख यहां से पार्षद थी। उससे पहले उनके पति सुदेश देशमुख पार्षद थे। 

उन्होंने कहा कि इस परिवार की छवि इतनी अच्छी है कि उनके परिवार से कोई भी चुनाव लड़ते तो कोई और नहीं जीत पाता। देशमुख परिवार का व्यवहार काफी अच्छा है, इसलिए मैंने इस भाव से यह बात कही थी। जिसका गलत मतलब निकालकर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।

सम्मान को पहुंचा ठेस -  हेमा
वार्ड नंबर 5 की प्रत्याशी द्वारा पूर्व महापौर हेमा देशमुख और उनके परिवार पर कांग्रेस प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाने के मामले को लेकर पूर्व महापौर   हेमा सुदेश देशमुख ने कहा है कि यह आरोप निराधार और दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रत्याशी को मैंने अपने वार्ड से टिकट दिलाया, जिनकी जीत- हार पर मेरी प्रतिष्ठा लगी थी, उनके द्वारा मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है, उनकी हार से मेरी हार हुई है।  

वार्ड नंबर 5 से विजयी हुई भाजपा प्रत्याशी श्रुति लोकेश जैन का तिलक करने के मामले पर पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विजय जुलूस के दौरान वह मेरे दरवाजे आए थे, दोनों पति-पत्नी ने मेरे चरण स्पर्श किए और आशीर्वाद मांगा। मैंने सनातन संस्कृति अनुसार कुमकुम टीका लगाकर उनका सम्मान किया। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो गलत ढंग से वायरल कर राजनीतिक मतलब निकालते प्रचारित किया गया। जबकि मैंने व्यवहारिकता के नाते उनका सम्मान किया था। श्रीमती देशमुख ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सरोज यादव की हार से मेरी हार हुई है, लेकिन उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में मुझ पर आरोप लगाया। 

जिससे मेरे सम्मान को ठेस पहुंचा है, पार्टी फोरम की बात पार्टी पर ना रख कर बिना किसी  संगठनात्मक अनुमति के  प्रेस कान्फ्रेंस  लेना अनुशासनहीनता है और इस कृत के विरुद्ध कार्रवाई करने की वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मांग भी की है। हेमा ने कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था, हार-जीत लगा रहता है, हार के बाद हम कमजोर कहां हुए, इस पर मंथन होना चाहिए, जो कड़ी कमजोर है, उसे मजबूत करना चाहिए, लेकिन इस पर राजनीतिकरण हो रहा है, यह दुर्भाग्यजनक है।
 


अन्य पोस्ट