राजनांदगांव

अस्मिता हॉकी में बिलासपुर, रायपुर और मेजबान पहुंची सेफा में
21-Feb-2025 2:29 PM
अस्मिता हॉकी में बिलासपुर, रायपुर  और मेजबान पहुंची सेफा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 फरवरी। स्पोर्टस ऑथरिटी ऑफ इंडिया, हॉकी इंडिया व छत्तीसगढ़ हॉकी के तत्वावधान में आयोजित अस्मिता हॉकी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 4 मैच खेले गए।

पहला मैच हॉकी दुर्ग विरूद्ध हॉकी जांजगीर-चांपा के मध्य खेला गया। इसमें  हॉकी जांजगीर-चांपा ने दुर्ग को 3-0 गोल से पराजित किया। मैच के 20वे मिनट में रानी ने 1 गोल कर टीम को 1-0 गोल की बढ़त बनाई। मैच के 32वें और 47वें मिनट में रानी और सिमरण धीवर ने गोल कर मैच को 3-0 गोल से जीत लिया।

दूसरा मैच  कोरबा विरूद्ध कांकेर के मध्य खेला गया। कोरबा की टीम ने 11-0 गोल से कांकेर को पराजित कर एक आसान जीत हासिल की। कोरबा की ओर से टीम की कप्तान रश्मि ने 6 गोल, बिन्दु ने 2 गोल और बीना, प्रिया और ज्योति ने 1-1 गोल किया था। तीसरा मैच स्पोटर्स अकादमी रायपुर विरूद्ध हॉकी कबीरधाम के मध्य खेला गया।  दोनों ही टीम मुकाबले में 4-4 गोल की बराबरी पर रही।  चौथा और अंतिम मैच हॉकी बिलासपुर विरूद्ध मेजबान राजनांदगांव के मध्य खेला गया।  हॉकी बिलासपुर ने मेजबान राजनांदगांव को 4-3 गोल से पराजित किया। मैच के 18वें मिनट में राजनांदगांव की ओर से शितल यादव ने गोल कर 1-0 गोल से बढत बनाई। वहीं मैच के 22वें मिनट में मधु सिदार ने गोल कर 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया। वहीं राजनांदगांव की ओर से मैच के 25वें और 40वें मिनट में शितल यादव ने लगातार 2 गोलकर स्कोर 3-0 गोल पर ला दिया था, जिसे बिलासपुर के टीम ने मैच के 43वें मिनट, 54वें मिनट और 59वें मिनट में डॉली ने, मधु सिंदार और भुमिका ने गोल कर 4-3 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


अन्य पोस्ट