राजनांदगांव

बाइकें भिड़ीं, बुजुर्ग की मौत
20-Feb-2025 4:13 PM
बाइकें भिड़ीं, बुजुर्ग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
सोमनी क्षेत्र के ग्राम ककरेल रोड पर एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दो मोटर साइकिल के आपस में भिड़ंत होने से एक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को  ककरेल रोड पर एक ढाबा के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास से में दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिडं़त हो गई। हादसे में ग्राम महुआभाठा निवासी गोपाल कोठारी की मौत हो गई। बताया गया कि घटना में बाइक में सवार गोपाल कोठारी गिर गया था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट लगी।  

हादसे की खबर के मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी उपचार के लिए ले जाया गया, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दूसरी ओर हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट