राजनांदगांव
घुमका पुलिस कर रही मामले की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायती राज का चुनाव 17 फरवरी को संपन्न हुआ है। 17 फरवरी को देर रात तक प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की संख्या की जानकारी दी गई। ग्राम बोटेपार में मतदान दलों ने मतों की गिनती प्रत्याशियों के एजेंटो को प्राप्त मतों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराकर मतदान दल मतदान केंद्र से रवाना हो गए।
दूसरे दिन 18 फरवरी को सरपंच पद पर विजय प्राप्त प्रत्याशी लोमीन वर्मा ने जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाली। इस विजय जुलूस में सरपंच पद में हारे हुए प्रत्याशी निर्मला वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने विजय जुलूस में शामिल अपने ही चचेरे भाई संतोष वर्मा को अपनी पत्नी के हार के लिए जिम्मेदार बताते हुए उनसे जमकर मारपीट कर दी। जिससे संतोष वर्मा लहुलुहान हो गए।
बताया गया कि लहू से कपड़े भीग गए। घटना की रिपोर्ट घुमका थाना में की गई। इधर घुमका पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कर मामले को जांच में लिया है।


