राजनांदगांव

प्रतिबंधित प्लास्टिक : 3 किलो प्लास्टिक जब्त, 31सौ जुर्माना
19-Feb-2025 3:38 PM
प्रतिबंधित प्लास्टिक : 3 किलो प्लास्टिक जब्त, 31सौ जुर्माना

पेपर डिस्पोजल गिलास का उपयोग करने आयुक्त ने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 फरवरी। 
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने सख्ती बरतते  नगर निगम की टीम अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों व ठेला खोमचा पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को निगम का स्वास्थ्य अमला नया बस स्टैंड, जीई रोड़ के 12 दुकानदारों व ठेला-खोमचा वालों पर कार्रवाई कर लगभग 3 किलो झिल्ली-पन्नी,  डिस्पोजल गिलास व स्ट्रा की जब्ती कर 3100 रूपये जुर्माना लगाया। पर्यावरण संरक्षण तथा प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन की मंशानुरूप नगर निगम भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि  पर्यावरण एवं मानव जीवन सहित पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते शासन निर्देश के अनुक्रम एवं कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हैं, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई की कडी में मंगलवार को नया बस स्टैंड एवं पाताल भैरवी मंदिर के आसपास जी.ई. रोड के होटल दुकान एवं फल व गन्ना रस के ठेला खोमचा में प्रतिबंधित प्लास्टिक की जांच कर लगभग 3 किलो झिल्ली पन्नी तथा 20 रीम डिस्पोजल गिलास व 7 पैकेट प्लास्टिक स्ट्रा जब्ती कर 3100 रुपए जुर्माना लगाया। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। 

आयुक्त विश्वकर्मा ने गन्ना रस बेचने वाले दुकानदारों व ठेला वालों से अपील करते कहा है कि वे प्लास्टिक के डिस्पोजल के स्थान पर पेपर डिस्पोजल गिलास का उपयोग करें। साथ ही स्ट्रा का उपयोग न करें, क्योंकि यह शरीर को सीधे नुकसान पहुंचाते हंै। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते कहा है कि स्वच्छता अपनाएं व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते, जब भी घर से निकले कपड़े का थैला लेकर निकले तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
 


अन्य पोस्ट