राजनांदगांव

अब पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ - कोमल
19-Feb-2025 2:49 PM
अब पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस  का सुपड़ा साफ - कोमल

राजनांदगांव, 19 फरवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान एवं मतगणना के बाद कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस का सफाया हुआ, उसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में भी भाजपा को भारी जनादेश मिलने जा रहा है। श्री राजपूत ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि राजनंदगांव जनपद में 25 में से 16 भाजपा समर्थित प्रत्याशी एवं चार जिला पंचायत में से तीन जिला पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की विजय यह सिद्ध करती है कि कांग्रेस का इस क्षेत्र से नामोनिशान मिट जाएगा।  भाजपा पर जनता का किया गया विश्वास है, प्रदेश में बैठी विष्णुदेव सरकार ने बहुत कम समय में मोदी गारंटी को पूरा करके जनता में विश्वास पैदा किया एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों के कारण इस क्षेत्र की जनता भाजपा पर पूर्ण विश्वास करने लगी है और इस विश्वास को बनाए रखा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट